आयुध निर्माणी इटारसी में अभी एटीएम मशीन में चोरी के बाद एक चोरी की घटना आई सामने।

आयुध निर्माणी में चोरिया दिन दहाड़े बढ़ती जा रही है।  वही सुरक्षा विभाग की और से कोई भी जरूररी कदम उठाए नहीं जा रहे है। 

आयुध निर्माणी के लोगो को टोकने के आलावा शायद आयुध निर्माणी सुरक्षा विभाग का मन्न अब निर्माणी की सुरक्षा में लग नहीं रहा है। जहा अभी एटीएम में चोरी का मामला ठंडा नई हुआ था वही आयुध निर्माणी टाइप 2 से दिन दहाड़े एक बाइक चोरी होगयी है।  शिकायत में  समय लगभग  सुबह 11:50 का है।  शिकायत करता ने अपनी शिकायत पथरोटा थाने में दर्ज करादी है बाइक क्रमांक MP05 MV5954 काली रंग की पल्सर बाइक है। 

पेट्रोल चोर गैंग भी सक्रिय  -

वही आमजनो से पता चला है और शिकायते आई है की कुछ दिनों से एक पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग भी आयुध निर्माणी में सक्रिय है। चोरो ने कल दिनांक को आयुध निर्माणी के मार्किट से व्यापारियों की गाड़ियों की पेट्रोल की नाली काटकर पेट्रोल चुरा कर ले गए है। 

चोरो को प्रशाशन का कोई डर नहीं है।  वही प्रशाशन ( आयुध निर्माणी कर्नल ) का आयुध निर्माणी के बच्चो से कहना है की तुम लोग स्कूल के कैंपस में क्रिकेट कैसे खेल रहे हो अभी पुलिस बुलाके अरेस्ट करवाता हु सबको। 



Share on Whatsapp

Post a Comment

0 Comments