आयुध निर्माणी मार्किट से फिर हुई बाइक चोरी |

                      प्रशाशन मौज में लोग बोझ में |



मार्किट से हुई बाइक चोरी :-

आयुध निर्माणी में नहीं रुख रहे है अपराध | लगातार बढ़ते अपराधों में  फिर आयुध निर्माणी मार्किट से हुई बाइक चोरी मार्किट में कपडे की दूकान के एक व्यापारी की पैशन बाइक आज लगभग 4 बजे के करीब चोरी हो गयी | जहा अभी पेट्रोल चोर गैंग भी निर्माडी में सक्रिय है आए दिन बाइक से  पेट्रोल चोरी की घटनाए सामने आरही है | सुरक्षा विभाग ने मार्किट के आने जाने के गेट बंद कर दिए है लगता है सुरक्षा विभाग खुद कुछ नहीं करना चाहता है | जहा पाइप लगे है वह भी बंद करदिया है जिससे लोगो को आने जाने में दिक्कत हो रही है| 

आयुध निर्माणी कर्नल :-

वही आयुध निर्माडी के कर्नल साहब खुद बिना मास्क के पूरा मार्किट भ्रमड़ कर रहे है और लोगो को टोक रहे है मास्क पहहने के लिए | बुला ऐसा जा रहा है की जबसे आयुध निर्माणी में नए G .M और कर्नल आए है हर तरह का अपराध निर्माडी में बढ़ चूका है | कर्नल सूट बूत पहनकर अपनी एक सरकारि गाडी में जायज़ा लेना निकलते है पर पता नहीं उनका ज़ायज़ा कहाँ गलत हो रहा है या उन्हें इस नौकरी का कोई अनुभव है या नहीं |

आयुध निर्माणी सुरक्षा विभाग :-

आयुध निर्माणी सुरक्षा विभाग हमेशा से ही इतना तेज़्ज़ काम करता है की आज तक किसी चोर को वो पकड़ ही नहीं पाए है | फिर चाहे वो चेक पोस्ट पर केबिन में आराम फरमाने का वक़्त ही क्यों न हो हर समय निर्माणी का सुरक्षा विभाग तत्पर रहता है | हो सकता है की आयुध निर्माणी की लोकल गाडी एक बार रुख भी ली जाए पर मजाल है किसी की कोई उठकर एक बार देख ले कौन आरहा है और कौन जा रहा है |

ज़िम्मेदार कौन :-

सवाल ये है की गरीब व्यापारी का पैसा कौन देगा आयुध निर्माणि का G .M देगा या कर्नल देगा या सुरक्षा विभाग का अधिकारी देगा | पैसे की बात तो दुर्र है कोई सामने से आके २ शब्द में जवाब ही दे दो की इतनी चोरिआ हो क्या रही है |    




Share on Whatsapp

Post a Comment

0 Comments