डबल रोड पर एक अनजान लाश मिली
आए दिन जहा आयुध निर्माणी इटारसी मे चोरी की घटनाएं हो रही है वहीं आज एक अनजान लाश आयुध निर्माणी परिसर में मिली है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मृतक युवक का नाम सुरेश पिता रामदास उइके ,निवासी नानुपुरा पांडरी,लाश आयुध निर्माणी डबल रोड पर मिली है । हत्या की आशंका की जा रही है।
मृतक सुरेश उइके की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है, युवक रेलकर्मी है, बाइक से घर जा रहा था इसी बीच अज्ञात ने पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। मौके पर मृतक की बाइक भी मिली है। पथरौटा पुलिस ने मर्ग कायम किया। शव को पीएम के लिये इटारसी सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश हो सकता है।
डेली लोकल न्यूज के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें घंटी की बटन दबा कर।
0 Comments