अगर जिम करते हो तो ये आपके लिए जानना ज़रूरी है

   प्रोटीन के नाम पर फर्जी कैमिकल दिया जा रहा है




मुज्जफर्ननगर  में पुलिस द्वारा कार्रवााई कर एक गिरोह को पकड़ााा गया है जो नकली प्रोटीन बना के बीच रहे थे । पुलिस को इन लोगो के पास से भारी मात्रा में नकली प्रोटीन मिला है जो कि पुलिस द्वारा ज़प्त कर लिया गया है । अगर आप भी जिम जाते है तो धियान रखे कि आपका इंस्ट्रक्टर सर्टिफाइड है या नहीं । और साथ में जो प्रोटींस आप ले रहे है वो सर्टिफाइड है या नहीं ।

इटारसी में भी बहुत सी जगह ये कला धंदा चल रहा है कृपया धियान रखे सेहत और शरीर बनाने के लालच में खराब ना होजाए।




Share on Whatsapp

Post a Comment

0 Comments