ऑनलाइन फ्रॉड - ऐसे आएंगे पैसे वापस
अगर आप एक बैंक अकाउंट होल्डर है और आपको अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता है तो ये जानकारी जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है | आज कल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर , नेटबैंकिंग के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत चर्चा में है तो अगर आप इससे बचना चाहते हे तो जे आर्टिकल पूरा पढ़े |
ऑनलाइन ठगी में कभी हो सकता हे की आपके द्वारा कोई गलती न की गयी हो तो भी आपके अकाउंट से पैसे काट जाते है अपने आप | फिर आप सोचते है की पैसे कहा गए और कैसे निकल गए अकाउंट से पर इसी के साथ कभी - कभी आप खुद अपने अकाउंट की डिटेल्स या अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स किसी दूसरे क साथ शेयर करते हो कुछ चंन्द पैसो क लिए और फिर आपको उसका भारी खामियाज़ा उठाना पड़ता है |
अगर बैंक से आपका पैसे आपकी ही किसी नासमझी से कटे है तो इस कंडीशन में आपका पैसे आपको नहीं मिलेगा -
ये आपको जानना ज़रूरी है की अगर आपने खुद किसी प्रकार से अपने अकाउंट की डिटेल्स किसी तीसरे व्यक्ति को दी है या OTP शेयर किया है तो आपको उसका कोई भुगतान नहीं किया जाएगा | उसके ज़िम्मेदार आप खुद होंगे |
अगर आपके बैंक अकाउंट से पैसे बिना आपके की प्रतिक्रिया से निकल जाए तो ये करे -
* बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाने के 3 दिन के अंदर आपको उसकी कंप्लेंट करवानी होगी | इन 3 दिनों में किसी भी प्रकार का बैंक अवकाश शामिल नहीं होगा | कंप्लेंट कराने क 10 दिन के अंदर बैंक आपका पैसा आपके खाते में लौटा देगा | हालांकि ये शैडो क्रेडिट होता है जिसे अकाउंट में क्रेडिट होने में काम से कॉमन 90 दिन लगते है |
* बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाने के 3 दिन बाद या 4 से 7 दिन के अंदर अगर कंप्लेंट करते है तो 25 हज़ार तक का नुक्सान उठाना पड़ सकता है |
RBI के नियमानुसार आपको इस कंडीशन में 25 हज़ार का नुक्सान उठान पड़ सकता है | और इसमें और भी शर्ते है जो आपको बैंक द्वारा ही पता चलेगी |
* अगर आपने 7 दिन के बाद कंप्लेंट करि तो आपके जितने भी पैसे गए है उसम,इ से सिर्फ आपको 10 हज़ार ही वापस मिलेगा जो की आपके लिए बहुत नुक्सान दायी हो सकता है |
RBI बोर्ड के नियमानुसार ये सभी रूल्स लागू होते है |
आपकी खुदकी लापरवाही में नहीं मिलेगा एक भी पैसा |
अगर आपने खुद अपना बैंक अकाउंट OTP किसी फ्रॉड के साथ शेयर किया है |
अगर आपने किसी फ्रॉड के कहने पर कोई अप्प डाउनलोड कर ट्रांसक्शन करि है |
जैस anydesk , quick -support |
अगर आपके साथ लोन या बैंक से जुड़े किसी डॉक्यूमेंट की मदद से हुआ है फ्रॉड |
#bankfrudmoneyback
#onlinefraudsafety
0 Comments